Mumbai Accident : पालघर जिले में भी एक कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए।
महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक बच्ची की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मुंबई के गोरेगांव इलाके (Goregaon) में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। इस हादसे में मृतक छात्रा के पिता घायल हो गए।
यह दुखद हादसा गोरेगांव के ओबेरॉय मॉल (Oberoi Mall) के पास हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की अपने पिता के साथ स्कूल जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर दिंडोशी पुलिस स्टेशन (Dindoshi Police) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।
वहीँ, पालघर जिले (Palghar Accident) में एक कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए है। मनोर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि यह घटना मसवान पुल पर रात करीब 8.30 बजे हुई। कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि 20 से 25 वर्ष की उम्र के तीन युवक दो बाइक पर सवार होकर पुल से गुजर रहे थे तभी पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी और फिर कार डिवाइडर से टकरा गई। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।