Murder News: हत्यारा युवक शातिर निकला। उसने हत्या करने से पहले खुद ही सुसाइड नोट लिख दिया। फिर हत्या कर शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया। पास ही सुसाइड नोट रख दिया।
Nagaur Crime News: लाडनूं शहर के बड़ाबास निवासी विवाहिता 36 वर्षीय रजिया बानो उर्फ गुड्डी का हत्यारा ननद का बेटा निकला, जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात का 24 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी ने हत्या करके शव को फंदे पर लटकाया था, ताकि पुलिस मामला आत्महत्या का समझती रहे। लाडनूं पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी नागौर के सदर थाना क्षेत्र के डूकोसी मदरसा के पास निवासी 24 वर्षीय शाहरुख खान पुत्र इब्राहिम खान को गिरफ्तार कर लिया। लाडनूं थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जिसमें उसने हत्या की वारदात कबूल कर ली।
हत्यारा युवक शातिर निकला। उसने हत्या करने से पहले खुद ही सुसाइड नोट लिख दिया। फिर हत्या कर शव को कमरे में फंदे पर लटका दिया। पास ही सुसाइड नोट रख दिया। जिसमें लिखा था कि मैं अपने पति और सास-ससुर से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं।
डीवाईएसपी विक्की नागपाल ने बताया कि गंभीर मामले की जांच के लिए थानाधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात् पुलिस ने मुय आरोपी शाहरूख खान को पकड़ा।
आरोपी ने मामी की हत्या करने के बाद बचने के लिए साजिश रची, लेकिन वो मृतका के शरीर पर हुए चोट के निशान नहीं छिपा सका। हत्या से पहले उसने किसी हथियार से वार किया, जिससे उसके सिर और शरीर पर घाव हो गए थे। कमरे में खून बिखरा पड़ा दिखाई देने के बाद से ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांप लिया था। घर में फैले खून को साफ कर खून से भरे कपड़ों को पास में ही फेंक दिया। फिर पुलिस पहुंची तो रोने का नाटक करने लगा था। स्वयं की हालत खराब बताते हुए हॉस्पिटल में भर्ती हो गया था।