नागौर

जिनको घर की चौकीदारी सौंपी वो ही चुरा ले गए लाखों के आभूषण…

कुचामनसिटी. स्थानीय पुलिस थाना से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर लाखों रुपए के आभूषण चोरी की वारदात दो युवकों द्वारा करने का आरोप लगाकर पीड़ित ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवक वो हैं जिनको पीड़ित पति-पत्नी घर पर देखभाल के लिए छोड़कर शादी समारोह में गए थे।

2 min read
Dec 03, 2024
सीसीटीवी में कैद गोल घेरे में आरोपी युवक।

- घर का ध्यान रखने कहकर दंपती गया था शादी में

- पीडि़त ने सीसीटीवी के आधार पर दर्ज करवाया दो युवकों पर चोरी करने का प्रकरण

कुचामनसिटी. स्थानीय पुलिस थाना से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर लाखों रुपए के आभूषण चोरी की वारदात दो युवकों द्वारा करने का आरोप लगाकर पीड़ित ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी युवक वो हैं जिनको पीड़ित पति-पत्नी घर पर देखभाल के लिए छोड़कर शादी समारोह में गए थे। जानकारी अनुसार न्यू कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार साबु पुत्र रामनिवास साबु के घर में गत 26 नवम्बर की रात्रि को चोरी की वारदात हुई। दो युवकों ने घर में से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोनों युवक कैद हो गए। इन युवकों की पीडि़त ने पहचान की है। पुलिस में दोनों आरोपी युवक तन्मय व तोषित पुत्र सुरेन्द्र गेठलिया निवासी वैंकेटेश टॉवर कुचामन सिटी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।

-----------------

ये आभूषण चोरी करने का लगाया आरोप

दर्ज मुकदमे में विष्णु साबु ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ न्यू कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। 26 नवम्बर की रात्रि 8 बजे उनके जानकार तन्मय व तोषित को घर पर छोडक़र दोनों पति-पत्नी 8 बजकर 20 मिनट पर नर्बदा गार्डन में शादी समारोह में गए थे। तथा 9 बजकर 20 मिनट पर वापस घर आ गए। तब दोनों लडक़े अपने घर वैंकेटेश टॉवर चले गए। लेकिन घर में कुछ देर बाद घूमने के दौरान कुर्सी के पास एक कंगन गिरा हुआ मिला। जो अलमारी में रखा हुआ था। इस दौरान चोरी होने के शक से अलमारी को खोलकर देखा तो अलमारी में रखे बॉक्स में सोने की 1 अंगूठी, 1 गले का हार, 2 हाथ के कड़े, कान की झुमरी, 2 कनौती, 2 चुडिय़ा, 2 कान के बाले बालिया, 2 मोर डिजाइन कान की जोडी, 4 चैन व मंगलसूत्र नहीं मिला। साबू ने इन सारे आभूषणों का वजन करीब 16 तोला बताया है। इसी के साथ चांदी की 2 पायजेब जोडी 40 तोला की भी चोरी होना बताया है। साथ ही दूसरे कमरे में बैगों में रखी 22 हजार की नकदी भी चुराने का युवकों पर आराेप लगाया है। साबू ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पड़ोसी दीनदयाल के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर तन्मय बार-बार बालकनी में आकर इधर-उधर झांक रहा था। इस कारण साबू ने इन दोनों पर शक जाहिर करते हुए चोरी करने का आरोप लगाया है।

Published on:
03 Dec 2024 11:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर