राष्ट्रीय

कांडला की इस केमिलक फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 मजदूरों की मौत

Gujarat News: गुजरात के कांडला में इमामी एग्रो प्लांट में एक हादसे में 5 मजूदरों की मौत हो गई। हदासा उस सयम हुआ जब वे एक केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे।

2 min read
Oct 16, 2024

Emami Agro Plant: गुजरात के कांडला में इमामी एग्रो प्लांट (Emami Agro Plant) में एक हादसे में 5 मजूदरों की मौत हो गई। हदासा उस सयम हुआ जब वे एक केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। गौरतलब है कि फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई करते समय जहरीले धुएं के संपर्क में आने से मजदूरों की मौत हो गई। सभी मजदूरों के शव को फैक्ट्री से रामबाग अस्पताल लाया गया है। मृतकों में से 4 लोग गुजरात के बाहर के हैं और एक पाटन जिला निवासी बताया जा रहा है। वहीं मौत का सही कारण जानने के लिए प्रशासन के सीनियर अधिकारी भी कंपनी पहुंचे हैं।

एग्रोटेक प्लांट में हुआ हादसा

कांडला में इमामी एग्रोटेक प्लांट खाद्य तेल, सोयाबीन तेल, रिफाइंड पाम, बायोडीजल और वनस्पति घी का उत्पादन करती है। कच्छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार ने बताया कि यह घटना बुधवार को प्लांट में करीब 12.30 बजे हुई। दुर्घटना के समय कर्मचारी अपशिष्ट उपचार संयंत्र की सफाई कर रहे थे।

मृतकों की हुई पहचान

गौरतलब है कि एक कर्मचारी कीचड़ निकालने के लिए टैंक में घुसा और वह बेहोश हो गया। इसके बाद दो अन्य कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़े तो वे लोग भी बेहोश हो गए। बाद में दो और कर्मचारी भी उसके पीछे चले गए और सभी पांचों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान सिद्धार्थ तिवारी, अजमत खान, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार और संजय ठाकुर के रूप में हुई है।

मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस, जिला प्रशासन की टीम और कंपनी के अधिकार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मृतक मजूदरों के परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Published on:
16 Oct 2024 06:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर