-सीमा सुरक्षा बल के हेडक्वार्टर के जवानों ने बड़े पैमाने पर अवैध हथियार गोली और बारूद ज़ब्त किया
अनुराग मिश्रा! नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकी आतंक फैलाने की एक बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया सीमा सुरक्षा बल ने कुपवाड़ा पुलिस के साथ चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में अवैध हथियार गोलियाँ और बड़ी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ ज़ब्त किया है। ये बरामदगी आतंकवादियों के हाइब्रिड नेटवर्क और ओवर ग्राउंड वर्कर्स के पास से की गई
-बीएसएफ़ और पुलिस के चेकप्वाइंट पर धरा गया आतंकी
SSP कुपवाड़ा के नेतृत्व स्थानीय पुलिस और बीएसएफ की तरफ़ से एक संयुक्त चेक प्वाइंट बनाया गया था। ये चेक प्वाइंट रेड्डी चौकीबल मार्केट में स्थापित किया गया था। इसी चेक प्वाइंट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान शब्बीर अहमद नाम के ओवर ग्राउंड वर्कर पर टीम को श़क हुआ।
-कड़ी पूछताछ में शब्बीर अहमद ने विस्फोटक पदार्थों के बारे में बताया
सघन तलाशी लेने और कड़ी पूछताछ के बाद इसके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद किए गए।
आतंकवादियों का सहयोगी शब्बीर अहमद के पास से एक पिस्टल , पिस्टल की एक मैगज़ीन 10 राउंड गोलियां, चार हैंड ग्रेनेड और दो IED आईइडी ज़ब्त की गई है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले और विस्फोट की साज़िश कर रहे थे आतंकी
सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़ आतंकवादी आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी फैलाने के लिए विस्फोटक पदार्थ इकट्ठा कर रहे थे। आतंकवादियों की साज़िश थी कि श्रीनगर और उसके आस पास के इलाकों में तीर्थ यात्रियों पर हमला किया जाए। इसी के लिए आतंकवादियों द्वारा साज़िश रची जा रही थी। अफ़सरों के मुताबिक़ सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की इस कार्रवाई से आतंकवादियों की ये साज़िश पूरी तरह से नाकाम हो गई। ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठनों के द्वारा जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हथियार और गोली बारूद भेजे जा रहे।