Delhi Assembly Election 2025:: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में चुनाव को लेकर कई जानकारी दी गई।
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के साथ ही अलग-अलग पार्टी के नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। बता दें दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले है। और 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से ये भी बताया गया कि वोटिंग के दौरान दिल्ली के लोगों को पोलिंग बूथ पर क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे। इन सभी पोलिंग स्टेशन में नागरिकों को काफी सारी सुविधाएं प्रदान की जाती है।
वोटर्स के लिए पानी की उत्तम व्यवस्था
बैठने और व्हीलचेयर की व्यवस्था
व्हीलचेयर वाले वोटर्स के लिए रैंप भी लगाए जाएंगे।
हेल्प डेस्क और वोटर फैसिलिटेशन सेंटर
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।
वोटर्स की गिनती में कई ऐसे भी वोटर्स है जो बूथ पर वोट देने आने में असमर्थ है। उनके लिए चुनाव आयोग की तरफ से बताया गया कि चुनाव में 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और रैंप बनाए जाएंगे।
भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर कहा, 'लोकतंत्र का उत्सव है। लोकतंत्र के उत्सव में दिल्ली के लोग पिछले 10 से जो आपदा झेल रहे थे उससे निवारण के लिए 5 फरवरी को वोट डालेंगे। 1.5 करोड़ लोग इस आपदा से मुक्ति पाने के लिए अपने मत का उपयोग करेंगे।
भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, अब चुनाव की तारीख आई है। ये बहुत खुशी की बात है कि दिल्ली की जनता को फिर अपना मतदान देकर अगले 5 सालों के लिए विकास की राजनीति के साथ चलने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देकर भाजपा का मुख्यमंत्री बनाएगी।
चुनाव का नोटिफिकेशन- 10-01-2025
नामांकन करने की अंतिम तारीख - 17-01-2025
नामांकन जांचने की तारीख- 18-01-2025
नाम वापस लेने का अंतिम दिन- 20-01-2025
वोटिंग- 05-02-2025
रिजल्ट- 08-02-2025