राष्ट्रीय

भारत का पहला Humanoid Robot अगले साल होगा लॉन्च, अंबानी कर रहे इंवेस्टमेंट

Humanoid Robot: कंपनी का लक्ष्य ह्यूमनॉइड रोबोट के जरिए ग्लोबल मार्केट में वर्चस्व स्थापित करना है।

less than 1 minute read

भारत का पहला ह्यूमनॉइड रोबोट अगले साल लॉन्च किया जाएगा। इसे नोएडा की रोबोटिक्स स्टार्टअप कंपनी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज तैयार कर रही है। इसके लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज धन मुहैया करा रही है। अमरीका और चीन समेत कई देशों में ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की होड़ चल रही है। एलन मस्क ने हाल ही अपनी कंपनी टेस्ला के ‘ऑप्टिमस’ नाम के ह्यूमनॉइड रोबोट के प्रोटोटाइप की पहली झलक दिखाई थी।

एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के को-फाउंडर और सीईओ संगीत कुमार का कहना है कि कंपनी का लक्ष्य ह्यूमनॉइड रोबोट के जरिए ग्लोबल मार्केट में वर्चस्व स्थापित करना है। चीन में कई टेक दिग्गज इस क्षेत्र में पैर जमा चुके हैं। टेस्ला समेत कुछ अमरीकी कंपनियां भी ह्यूमनॉइड रोबोट दुनिया के सामने पेश कर चुकी हैं। कुमार ने कहा, हमारी कंपनी टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स, फिगर एआइ जैसे टेक कंपनियों से टक्कर लेने के लिए कमर कस रही है।

कहां-कहां करेंगे काम?

फिलहाल एडवर्ब टेक्नोलॉजीज ने अपने ह्यूमनॉइड रोबोट की खासियतों से पर्दा नहीं उठाया है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं दी गई। लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। संगीत कुमार के मुताबिक कंपनी के ह्यूमनॉइड रोबोट फैशन, रिटेल और एनर्जी जैसे उद्योगों से जुड़े काम कर सकते हैं।

कम बिजली खपत वाली होगी मोटर

एडवर्ब टेक्नोलॉजीज के ह्यूमनॉइड रोबोट में जीपीयू की सबसे नई तकनीक के साथ कम बिजली खर्च करने वाली मोटर होगी। यह ‘विजुअल एंड लैंग्वेज’ (वीएलए) तकनीक से भी लैस होगा और इंसान की मदद के बगैर जटिल काम कर सकेगा।

Published on:
22 Nov 2024 09:06 am
Also Read
View All

अगली खबर