राष्ट्रीय

जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक

-सभी एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने और समन्वित तरीके से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर बल -अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच निर्बाध समन्वय पर जोर देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने के निर्देश दिए

less than 1 minute read

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की।  गृह मंत्री ने एजेंसियों को जम्मू में एरिया डॉमिनेशन प्लान और जीरो टेरर प्लान के से कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ पहली जैसी कामयाबी का निर्देश दिया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकियों पर कार्रवाई के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सभी एजेंसियों को मिशन मोड में काम करने और समन्वित तरीके से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने पर बल दिया।

जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई घटनाएं बताती हैं कि आतंकवाद बड़ी संगठित आतंकी हिंसाओं से सिमट कर छद्म लड़ाई तक सीमित होने के लिए मजबूर हो गया है।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्मनोज सिन्हा,सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे,केन्द्रीय गृह सचिव, निदेशक इंटेलिजेंस ब्यूरो, सेनाध्यक्ष (नामित) लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs)के महानिदेशक, जम्मू और कश्मीर के मुख्य सचिव एवंपुलिस महानिदेशक सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Updated on:
16 Jun 2024 07:42 pm
Published on:
16 Jun 2024 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर