West Bengal Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां देसी बम के विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई।
West Bengal Bomb Blast: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां देसी बम के विस्फोट से 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह घटना मुर्शिदाबाद जिले के एक घर में हुई, जहां अवैध तरीके से देसी बम बनाए जा रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस तरह की घटनाएं सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं। पुलिस की जांच के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, स्थानीय प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बम बनाते समय हुए विस्फोट के कारण हुआ। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने और इलाके को सुरक्षित करने में जुटी है।
विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और घटना के कारणों की जांच कर रही है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में अवैध तरीके से बम बनाने और उसके इस्तेमाल की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं।