समाचार

Bihar News: पूर्णिया में दो सड़क हादसे, 6 युवकों की गई जान

Bihar News: पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन लोगों की जान ले ली. दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई है.

2 min read
Dec 02, 2024
accident

Bihar News: पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया में रफ्तार के कहर ने आधा दर्जन लोगों की जान ले ली. दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हुई है. पहली घटना रूपौली की है जहां टीकापट्टी-डुमरी पथ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हुई और हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि दूसरी घटना डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां एक बाइक पर सवार तीन युवकों को एक ट्रक ने रौंद दिया. तीनों की मौत इस हादसे में हो गयी. रविवार की शाम के बाद हुई इन दोनों घटनाओं के मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. पूर्णिया के रूपौली में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. टीकापट्टी-डुमरी पथ पर तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर सवार तीन युवक की मौत हो गयी. टीकापट्टी लंका टोला के समीप हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गयी. बताया गया कि बाइक पर सवार युवकों में टीकापट्टी बाजार और उसके बगल के रहनेवाले युवकों में जिमी कुमार पिता रामानंद यादव, रोहित कुमार पिता मनोज चौधरी और विशाल कुमार पिता नीरज कुमार मंडल थे. दुर्घटना के बाद लहूलुहान तीनों युवक को परिजन रेफरल अस्पताल ले गये. हालांकि अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

Bihar News: मजदूरी करके रोज की तरह लौट रहे थे, तीनों बने हादसे का शिकार

Bihar News: मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतकों की पहचान डगरुआ के चमुआ गांव निवासी मोहम्मद शाबीर, अरुण राम और अशोक कुमार के रूप में की गयी है. शाबीर राजमिस्त्री जबकि अन्य दोनों युवक मजदूरी करते थे. तीनों मेहनत-मजदूरी करके घर लौट रहे थे. पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर सड़क पार करने के दौरान तीनों ट्रक की चपेट में आ गए.

Bihar News: डगरुआ में ट्रक ने तीन युवकों को रौंदा, मौत

Bihar News: दूसरी घटना पूर्णिया के डगरुआ थाना क्षेत्र की है जहां एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. ट्रक लेकर चालक मौके पर से फरार हो गया. घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के विश्वासपुर चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास की है. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

Bihar News: बोले थानाध्यक्ष…

Bihar News: इस बीच, टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी. टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद अस्पताल लाये गये तीनों युवक को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. तीनों युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Published on:
02 Dec 2024 05:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर