चेन्नई गिण्डी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की घटना, आरोपी गिरफ्तारघायल डॉक्टर आइसीयू में चल रहा उपचार
चेननई. गिण्डी स्थित कलैगनार सेंटेनरी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में तमिलनाडु के अस्पताल के वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट बालाजी जगन्नाथन पर चाकू से हमला करने के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यण ने बताया कि डॉक्टर एक वरिष्ठ चिकित्सक हैं और हृदय रोग से पीडि़त हैं। इस हमले में उन्हें पेट में कुछ चोटें आई हैं। फिलहाल, वे आइसीयू में हैं और अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। मरीज प्रेमा की हालत बिगड़ जाने के बाद चिकित्सीय परामर्श कर उनको छुट्टी दे दी गई थी। विघ्नेश्वरन अस्पताल से परिचित था इसलिए आसानी से हमला कर गया। उसे गिरफ्तार कर लिया है।
डॉक्टरों की सुरक्षा हमारा फर्ज : सीएम
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि डॉ. बालाजी पर हमला चौंकाने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैंने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। हमारे डॉक्टर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करते हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।