डीएसटी व जंक्शन पुलिस ने शराब लदी पिकअप व एस्कॉर्ट कर रही फॉच्र्यूनर की जब्त,आबकारी थाने से भरी पंजाब निर्मित शराब को किसी अन्य वाहन में लोड कर उसे गुजरात भेजने की फिराक में थे आरोपी, जब्त शराब में खेल
हनुमानगढ़. आबकारी थाने वालों ने ही थाने से लाखों रुपए की शराब तस्करों को बेच दी। पंजाब निर्मित उक्त शराब को गुजरात ले जाकर बेचने से पहले ही पुलिस ने इस खेल का पर्दाफाश कर दिया। डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ और जंक्शन थाना पुलिस ने शनिवार देर रात आबकारी थाने से भरी गई 130 पेटी अंग्रेजी शराब लदी पिकअप जब्त कर चालक को दबोच लिया। शराब भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही फॉच्र्यूनर सवार दो जनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी पुलिस तथा शराब तस्करों के इस गठजोड़ का खुलासा करते हुए रविवार को एसपी अरशद अली ने उक्त जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डीएसटी की सूचना पर गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित शराब की कुल 130 पेटियों में भरी 1560 बोतल अंग्रेजी शराब सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी व पिकअप चालक अभिषेक उर्फ सेठी पुत्र बृजलाल जाट निवासी इंद्रपुरा पीएस संगरिया, हरजिन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 18 डीआरपी कॉलेज के पास रावतसर तथा हरविन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह कम्बोज निवासी फतेहपुर पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया गया है। एस्कॉर्ट कर रही फाच्र्यूनर गाड़ी को हरजिन्द्र सिंह चला रहा था। आरोपी हरविन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से एक तस्करी का मामला चल रहा है। एएसपी जनेश तंवर व सिओ सिटी मिनाक्षी सहारण के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे जब्त शराब आबकारी थाने से भरकर लाए थे। इस संबंध में जंक्शन थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एसआई चुंका देवी को जांच सौंपी गई है।
एसपी अरशद अली ने बताया कि आबकारी पुलिस ने हाल ही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड से भरी गाड़ी पकड़ी। अभी जो पुलिस ने शराब तस्करों से पिकअप में लदी 130 पेटी जब्त की है, वह भी सेम बैच की शराब है। प्रथमदृष्ट्या यही सामने आ रहा है कि शराब तस्करों को आबकारी थाने से शराब उपलब्ध कराई गई। इसमें किनकी मिलीभगत है, इसकी जांच कर उन पर कार्रवाई करेंगे।
पिकअप से जब्त शराब आबकारी थाने से ही लोड कराने की पुष्टि हुई है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुछ अन्य को भी नामजद किया गया है। प्रारंभिक जांच में कई नाम सामने आए हैं, उनसे भी पूछताछ करेंगे। जिसकी भी संलिप्तता मिलेगी, उस पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। - अरशद अली, जिला पुलिस अधीक्षक।