समाचार

बिजली का इंतजार कर रहा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

भारी भरकम मशीनों को चलाने के लिए वेंडरों की प्रतीक्षा

less than 1 minute read
भारी भरकम मशीनों को चलाने के लिए वेंडरों की प्रतीक्षा

छिंदवाड़ा के सर्रा स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं कोलाढाना पंपिंग स्टेशन को हाईवोल्टेज बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है। एसटीपी सर्रा में 900 केवीए, कोलाढाना पंपिंग स्टेशन में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है। इसके बावजूद अभी प्लांट तक करंट नहीं पहुंचा है। इस कारण नवंबर के पहले सप्ताह शुरू होने वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रायल रन, अब दूसरे सप्ताह के बाद शुरू हो सकता है।

सीवरेज कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि भारी भरकम मशीनों को चलाने वाले वेंडरों का इंतजार है, इसके साथ अभी तक बिजली कंपनी से करंट की सप्लाई नहीं हो रही है। फिलहाल पहले सप्ताह होने वाली ट्रायल रन, दूसरे सप्ताह तक के लिए टाल दी गई है। शहर में सीवरेज कंपनी ने अब तक 244 किमी तक सीवर लाइन डाल दिया है। कुल 268 किमी लाइन डाली जानी है, लगभग 24 किमी लाइन डालने के लिए कंपनी को एक बार फिर छठवीं बार समय सीमा बढ़ाई गई है, इस बार 31 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। योजना की लागत करीब 200 करोड़ रुपए है, और अब तक 135 करोड़ रुपए से अधिक का काम हो चुका है।

नगर निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली का कहना है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली से जुड़ी समस्त औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, दीपावली के कारण अभी कंपनी के काफी वेंडर नहीं आए। प्लांट में 20 से अधिक मशीनों को ऑपरेट किया जाना है, इसके लिए पूरी सावधानी के साथ प्लांट का ट्रॉयल होगा। दूसरे सप्ताह का समय लिया गया है।

Published on:
05 Nov 2024 07:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर