जिस मकान में जैन समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ की है उसमें लंबे समय से एक विश्वकर्मा परिवार रहता था। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मकान को तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग मकान को ट्रस्ट का बताते हुए एकजुट होकर पहुंचे और वहां रहने वाले व्यक्ति के घर का सामान बाहर फेंककर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार जिस मकान में जैन समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ की है उसमें लंबे समय से एक विश्वकर्मा परिवार रहता था। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच शुरू कर दी है।