नोएडा

Rain Forecast: यूपी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, इन जिलों में 24 घंटे भारी बारिश का पूर्वानुमान

Rain Forecast: मॉनसूनी हवाएं का असर दिल्ली से लेकर पहाड़ों तक के इलाकों पर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी होने की संभावना है।

2 min read
Sep 11, 2024

Rain Forecast:उत्तर प्रदेशके कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। मंगलवार को यूपी के कई जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं अवध क्षेत्रों में बारिश ना होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो 11 सितंबर को प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं कई जगहों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

इन इलाकों में बना निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में बना सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर- पश्चिम की ओर बढ़ गया और फिर से अवदाब में बदल गया। 11 सितंबर को उत्तर- पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर अक्षांश 24.0°N और देशांतर 80.0°E के पास केंद्रित हो गया, जो दमोह (मध्य प्रदेश) से लगभग 60 किमी उत्तर-पूर्व, खजुराहो (मध्य प्रदेश) से 110 किमी दक्षिण, सतना से 110 किमी दक्षिण-पश्चिम और झांसी से 210 किमी दक्षिण- पूर्व में स्थित है।

निम्न दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यह सिस्टम भोपाल (मध्य प्रदेश) में डॉपलर मौसम रडार की निरंतर निगरानी में है।

इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट,प्रतापगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, इटावा, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी, औरैया,शाहजहांपुर, बदांयू बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

Also Read
View All

अगली खबर