OTT

Vedaa OTT Release: जॉन-शरवरी की ‘वेदा’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, नोट करें टाइम

Veeda OTT Release:  फिल्म 'वेदा' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। जिसे सुनकर फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

2 min read
Oct 09, 2024
Veeda OTT Release

VedaaOTT Release: जॉन अब्राहिम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ के ओटीटी डेट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। फिल्म अब बॉक्स ऑफिस के बाद इस बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म को थिएटर में ज्यादा खास रिस्पांस नहीं मिला था। जिन-जिन दर्शकों ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर देखा उन्होंने इसे अच्छा रिस्पांस दिया था बावजूद इसके फिल्म का कलेक्शन ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसे में अब निर्माताओं ने जॉन अब्राहम स्टारर को ऑनलाइन स्ट्रीम कराने के लिए तारीख चुन ली है। आइए जानें यह मूवी किस दिन और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?

'वेदा' ओटीटी रिलीज डेट (Vedaa OTT Release)

फिल्म ‘वेदा’ को ओटीटी पर देखने को फैंस बेताब थे। वह इसकी रिलीज डेट का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे में फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। जी5 ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परजॉन अब्राहमऔर शरवरी वाघ की 'वेदा' की ऑनलाइन स्ट्रीम डेट जारी कर दी है। फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी करते हुए बताया गया है कि वेदा का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर कल यानी 10 अक्टूबर को होगा। रिलीज डेट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'न्याय की इस लड़ाई में वो रुकने वाली नहीं है।' जॉन अब्राहम के फैन्स भी 'वेदा' का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब फैंस का वो लंबा इंतजार खत्म हो गया है।

बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी 'वेदा'

बता दें, फिल्म 'वेदा' का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। फिल्म में अभिषेक बनर्जी का भी लीड है उन्हें फिल्म में विलेन के रूप में दिखाया गया है। बता दें, फिल्म 'वेदा' 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। वेदा को टक्कर देने के लिए इसी दिन अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर मूवी 'खेल खेल में' और श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' भी रिलीज हुई थीं।

Published on:
09 Oct 2024 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर