पाली

Watch Video : नागा साधु ने मंदिर के महंत पर गु्प्ती से किए कई वार, कंबल में छुपाकर लाया था हथियार

घायल महंत को बांगड़ अस्पताल में करवाया भर्ती, तीन घंटे चला ऑपरेशन, पाली शहर के नागा बाबा बगेची की है घटना

3 min read
Nov 10, 2024

पाली शहर के नागा बाबा बगेची स्थित गणेश मंदिर परिसर में रविवार अलसुबह मंदिर के महंत पर एक नागा साधु ने गु्प्ती से कई वार किए। वहां मौजूद अन्य संतों व श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव किया। घायल महंत को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया। अब महंत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी साधु को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे नाहरगढ़ जिला बारां निवासी नागा साधु भवानी शंकर (32) पुत्र मथुरालाल बगीची में ठहरने के लिए आया था। उसके साथ दो कुत्ते भी थे। रविवार सुबह मंदिर में हुई आरती के बाद महंत सुरेश गिरी (60) ने साधु भवानी शंकर से उसका परिचय पूछते हुए उससे आधार कार्ड मांगा और उसके दोनों श्वानों को मंदिर से बाहर निकालने को कहा। इस पर नागा साधु गुस्सा हो गया। उसने ओढ़ रखी कम्बल में छुपाई गु्प्ती निकाली और महंत सुरेश गिरी पर हमला कर दिया। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य संतों और श्रद्धालुओं ने महंत को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। तभी वहां मौजूद सेवादार मुरारी ने भवानी शंकर पर लाठी से वार किए। इससे नागा साधु मंदिर से बाहर भाग गया। लोगों ने आरोपी साधु का पीछा किया। हमले से महंत सुरेश गिरी के गले, सीने, पेट और हाथ पर घाव हो गए। उन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। इसके बाद उनका ऑपरेशन किया। सूचना मिलने पर आईजी प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, सीओ सिटी देरावर सिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी, कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी, सदर थाना प्रभारी अनिल विश्नोई सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।

पाली के नागा बाबा बगेची में महंत पर हुए हमले के बाद मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर व एसपी।

पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। शहर की हर दिशा में पुलिसकर्मी पहुंचे। आरोपी साधु को नया गांव मार्ग स्थित जेसीबी वाली गली के पास पकड़ लिया। उसके सामान की तलाशी में पुलिस को जोधपुर के मथुरादास अस्पताल की पर्चियां और कुछ सामान मिला है।

महंत पर हमले का आरोपी नागा साधु गिरफ्तार।

आरोपी साधु का ये रहा क्राइम रिकॉर्ड

बारां निवासी नागा साधु बारां जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में 2014 में छेड़छाड़ के मामले में एक माह जेल में रहा। 2022 में बारां जिले के किशनगंज में मारपीट के एक मामले 11 माह जेल में रहा। हाल ही जेल छुटकर आया है। वह रामदेवरा से होते हुए जोधपुर आया। वहां उसकी बच्चों के लाठी मारने को लेकर विवाद हुआ। वह शनिवार को पाली आया। पाली के नागा बाबा बगेची के महंत पर उसने गुप्ती से हमला कर दिया।

अस्पताल में घायल महंत का हाल जानने पहुंचे लोग

हमले की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर निगम की मेयर रेखा भाटी सहित कई जनप्रतिनि​धि व शहरवासी बांगड़ अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर नागा बाबा बगीची के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए। उधर, महंत पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद नागा बाबा बगेची के बाहर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी।

Updated on:
10 Nov 2024 06:53 pm
Published on:
10 Nov 2024 03:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर