प्रयागराज

7 से 12 फरवरी तक अवकाश की घोषणा, नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद

School Closed: कक्षा एक से 8 तक के स्कूल अब 7 से 12 फरवरी तक बंद रहेंगे। डीएम के निर्देश पर स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है।

less than 1 minute read

School Kab Khulenge: स्कूलों में छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई है। महाकुंभ में जुट रही भीड़ को देखते हुए नर्सरी से स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस वजह से 7 फरवरी से 12 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान आठवीं तक के स्कूल ऑनलाइन चलेंगे। इससे पहले 28 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई थी।

ये स्कूल रहेंगे बंद

यह आदेश जिले के ग्रामीण और नगर क्षेत्र के परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों पर लागू होगा। हालांकि, इस दौरान परिषदीय स्कूलों के शिक्षक स्कूल जाकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग और अन्य विभागीय कार्य करेंगे। डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस आदेश को जारी किया है।

इस वजह से‌ हुई अवकाश की घोषणा

दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्घालुओं की संख्या बढ़ गई है। इस वजह से शहर में जगह-जगह जाम जग जा रहा है। ट्रैफिक जाम की वजह से स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं।

अभी तक 40 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

बता दें कि आज महाकुंभ का 26वां दिन है। अभी तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या एक बार फिर से बढ़ सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

Updated on:
07 Feb 2025 12:52 pm
Published on:
07 Feb 2025 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर