Mahamubh 2025 Chatbot: महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले करोड़ों श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए सहायक एप चैटबाट से चार दिनों के भीतर 14 लाख लोग जुड़ गए हैं। चैटबाट के जरिए लोगों के जुडऩे वाले इस आंकड़े से महाकुंभ की आभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Mahakumbh 2025 Udate: संगम की धरती प्रयागराज पर होने वाले महाकुंभ की आभा बेहद तेज होने वाली है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चार दिन पहले प्रधानमंत्री ने कुंभ सहायक एप चैटबाट (Chatbot) की शुरुआत की और इससे 14 लाख 7 हजार लोग जुड़ गए। लोगों को इतना तेज जुड़ता देख अधिकारियों के साथ इस एप के विकसित करने वाले लोग भी काफी उत्साहित हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक इस एप के माध्यम से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग कुंभ से जुड़ जाएंगे। इतना ही नहीं अनुमान यह भी है कि महाकुंभ के शुरुआत होने तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस एप से जुड़ चुके होंगे।
जाने क्या है एआई जनरेटेड चैटबाट
कुंभ सहायक एप चैटबाट महाकुंभ में लोगों की सहायता के दृष्टिकोण से तैयार किया गया है। यह महाकुंभ से जुड़ी सारी जानकारियां दे रहा है। 11 भाषाओं में यह लिखकर या बोलकर सारी जानकारी दे रहा है। महाकुंभ के दौरान भोजन, रास्ता, पार्किंग, वाशरूम, चेजिंग रूम और लाकर सहित सारी जानकारी यह पलक झपकते देगा। इस बार महाकुंभ को डिजिटल बनाने की कवायद काफी पहले से ही चल रही थी। जो पूरी तरह से सफल दिख रही है। इसका लाभ मेले में आने वाले श्रध्दालुओं को मिलेगा।