CG Accident: एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर का चालक एवं खलासी दोनों मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
CG Accident: पेंड्रा में गुरुवार को तड़के हाइड्रो क्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। टैंकर का चालक एवं खलासी दोनों मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां सुबह हाइड्रो क्लोरिक एसिड से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया है। जानकारी के अनुसार यह टैंकर झारखंड के रहला से मध्यप्रदेश के इंदौर जा रहा था। पेंड्रा के पास दुर्गा पंडाल होने के कारण चालक टैंकर को पेंड्रा से नवागांव जाने वाली सड़क की तरफ लेकर जा रहा था। लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण सड़क के मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एवं पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही टैंकर का चालक एवं खलासी दोनों फरार हो चुके थे। फिलहाल टैंकर में मौजूद हाइड्रो क्लोरिक एसिड का रिसाव जारी है, जिससे आसपास एसिड की गंध से राहगीरों को परेशानी हुई।
पुलिस ने राहगीरों के सुरक्षित आवागमन के लिए मौके पर बैरिकैड्स लगा दिया है। साथ ही ड्रग विभाग को सूचित कर टैंकर मालिक से संपर्क भी कर रही है।