PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का औचक निरीक्षण किया तथा आवासों के समीप पौधरोपण किया।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम तोरनकट्टा एवं मनकी तथा डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम किरगी ब में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का औचक निरीक्षण किया तथा आवासों के समीप पौधरोपण किया।
हितग्राहियों से आवास निर्माण, मजदूरी भुगतान, सेंटरिंग प्लेट्स एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। निर्माण में कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण आवास निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत सीईओ, जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।