थाना क्षेत्र के मेहन्दुरिया तालाब में रात्रि के समय में मिट्टी का अवैध खनन कर उसका परिवहन करने की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक पोकलेन को जब्त किया है
रेलमगरा. थाना क्षेत्र के मेहन्दुरिया तालाब में रात्रि के समय में मिट्टी का अवैध खनन कर उसका परिवहन करने की शिकायत पर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक पोकलेन को जब्त किया है। थानाधिकारी प्रभूङ्क्षसह चुण्डावत ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा तालाब पेटे से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते हुए तालाब को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने की शिकायतें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की ओर से लगातार मिल रही थी। इस पर मामले की जानकारी खनन विभाग को दी गई। खनन विभाग के अधिकारियों के पहुंचने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से एक पोकलेन को जब्त कर लिया। वहीं, पुलिस इस अवैध खनन के कारोबार में लिप्त लोगों की पड़ताल करने में जुट गई है।