रामपुर

Rampur News: रामपुर में छात्र को दबंगों ने सरेआम पीटा, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के एक छात्र को मामूली मजाक की वजह से दबंग भाइयों ने सरेआम पीट दिया। मामला शुक्रवार शाम रामपुर के श्री राम चौक का बताया जा रहा है। जब पीड़ित छात्र TMU की बस से घर जा रहा था।

less than 1 minute read
Nov 30, 2024
Rampur News: रामपुर में छात्र को दबंगों ने सरेआम पीटा..

Rampur News: रामपुर में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के एक छात्र को मामूली मजाक की वजह से दबंग भाइयों ने सरेआम पीट दिया। जैसे ही बस रामपुर के श्री राम चौक पर रुकी, दबंग छात्र अपने भाइयों और दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। अनुराग को बस से उतारकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। अनुराग शर्मा ओल्ड क्वार्टर्स सीआरपीएफ कैंपस में अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता संतोष कुमार शर्मा सीआरपीएफ में तैनात हैं। अनुराग का कहना है कि मामूली मजाक पर नाराज होकर आरोपी छात्र ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटा।

घटना के बाद अनुराग ने पुलिस को सूचना दी। थाना सिविल लाइंस के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी छात्र बरोलिया मजाक से नाराज होकर विवाद पर उतर आया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद अनुराग और उसके परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Also Read
View All

अगली खबर