Rampur Crime: यूपी के रामपुर में एक लाइनमैन का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया।। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Rampur Crime News: रामपुर जिले के तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़ पीपलसाना निवासी मोहम्मद जावेद अली (38) पुत्र रमजानी बिजली विभाग में लाइनमैन था। शुक्रवार सुबह जावेद अली परिजनों को घर से काम पर जाने की बात कहकर गया था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। रातभर तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह गांव का किसान अपने खेत में पहुंचा तो लाइनमैन का शव पड़ा देख घबरा गया। किसान ने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गई। मृतक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। मृतक के भाई मोहम्मद हनीफ ने हत्या करने में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक लाइनमैन के परिजनों से जानकारी ली। एसपी ने पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए है।