Rampur News: यूपी के रामपुर में एक दुल्हन शादी के कुछ ही दिन बाद अपने ससुराल से सोने के जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने लंबे समय तक तलाश के बाद आरोपी दुल्हन और उसके साथी को पकड़ लिया और पुलिस सौंप दिया।
Rampur News Today: रामपुर जिले के मिलक में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन सोने के जेवर और फोन लेकर भाग गई। परिजनों ने दुल्हन और उसके साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बता दें कि इस मामले में पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। युवक ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसने अपने अपाहिज बेटे की शादी अपने दामाद के संपर्क के एक व्यक्ति के माध्यम से रुद्रपुर निवासी एक युवती से कराई थीं। जिसकी बदले में लड़की पक्ष के लोगों ने 60,000 की डिमांड की थी।
आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक वह परिजनों के साथ रही लेकिन बीते 9 नवंबर को वह घर में रखे सोने के जेवर और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद उसका पता नहीं चला। संबंधियों के साथ लुटेरी दुल्हन को ढूंढने का प्रयास किया तो उन्हें किसी माध्यम से दुल्हन मिल गई। परिजनों ने उसे पुलिस सौंप दिया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।