भाई की हत्या का डर दिखाकर युवती को ब्लैकमैल किया और फिर उसे रतलाम लाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दे दिया।
रतलाम.
भाई की हत्या का डर दिखाकर युवती को ब्लैकमैल किया और फिर उसे रतलाम लाकर बलात्कार की वारदात को अंजाम दे दिया। पीडि़ता की शिकायत पर रिंगनोद थाने पर जीरो पर कायमी करके प्रकरण स्टेशन रोड थाने भेजा गया। पुलिस ने आरोपी माजिद खान निवासी चिकलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ बलात्कार सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। मामले की जांच सीएसपी अभिनव बारंगे कर रहे हैं।
यह है मामला
रिंगनोद थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को आवेदन दिया था कि फरवरी माह में जब उसकी शादी नहीं हुई थी तब माजित ने उसे धमकाया कि उसके भाई का मर्डर कर देगा। उसने धमकी दी कि सामने वाले ने मर्डर की सुपारी दी है। यदि मर्डर से बचना हो तो पैसे दो या फिर उसके साथ रतलाम चल। युवती ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसने भाई की जान बचाने के लिए उसके साथ रतलाम आना मंजूर किया। आरोपी उसे एक होटल में ले गया और जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद युवती की शादी हो गई तो युवती के पति को भी एनडीपीएस के केस में फंसाने की धमकी देने लगा। पीडि़ता ने रिंगनोद थाने पर आवेदन दिया। वहां पर शून्य पर प्रकरण दर्ज कर स्टेशन रोड थाने भेजा। यहां पुलिस ने असल कायमी करके आरोपी माजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सीएसपी अभिनव बारंगे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई है।