रतलाम

एमपी के इस रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द, टिकट करने से पहले पढ़ लें लिस्ट

Trains Cancelled : झुंसी-प्रयागराज स्टेशन में चल रहे दोहरीकरण के कार्य के चलते रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ अहम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीँ, कुछ ट्रेनों के रूट को डाइवर्ट किया गया है।

less than 1 minute read
Dec 09, 2024

Trains Cancelled: मध्य प्रदेश के रतलाम डिवीज़न से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वाराणसी मंडल के झुंसी-प्रयागराज स्टशेनों पर चल रहा दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। हालांकि, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यात्रियों को इन बदलावों के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस पर रेलवे ने कहा है कि सभी यात्री सफर पर जाने से पहले एक बार अपना पीएनआर (PNR Number) चेक कर स्थिति जान लें।यह भी पढ़े - दर्दनाक: मां पिता करते रहे काम, घर में जिंदा जल गए मासूम बेटा-बेटी

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

08 दिसम्‍बर को अहमदाबाद से चली अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस (19421) वाया मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पं. दीनदयाल उपाध्‍याय चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज, प्रयागराज राजमबाग, ज्ञानपुर, वाराणसी एवं काशी रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।

10 दिसम्‍बर को पटना से चलने वाली पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस (19422) वाया पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर से चलेगी। यह ट्रेन काशी, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी।

यह ट्रेनें हुई रद्द

  • उधना-बनारस एक्सप्रेस (20961)- 10 दिसंबर को उधना से नहीं चलेगी।
  • बनारस-उधना एक्सप्रेस (20962 )- 11 दिसंबर को बनारस से रद्द।
  • वेरावल-बनारस एक्सप्रेस (12945)- 9 दिसंबर को वेरावल से नहीं चलेगी।
  • बनारस-वेरावल एक्सप्रेस (12946): 11 दिसंबर को बनारस से रद्द।
Published on:
09 Dec 2024 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर