रीवा

खुशखबर: रीवा-बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ

ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, कवायद में जुटा रेलवे सीधी/रीवा. ललितपुर-ङ्क्षसगरौली रेल परियोजना में रीवा से सीधी के बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। ट्रैक की कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) रिपोर्ट ओके आई है। अब जल्द ही इस रूट पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू […]

less than 1 minute read
Mar 23, 2025
खुशखबर: रीवा-बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ

ट्रैक पर जल्द दौड़ेगी ट्रेन, कवायद में जुटा रेलवे

सीधी/रीवा. ललितपुर-ङ्क्षसगरौली रेल परियोजना में रीवा से सीधी के बघवार के बीच ट्रेन संचालन का रास्ता साफ हो गया है। ट्रैक की कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) रिपोर्ट ओके आई है। अब जल्द ही इस रूट पर ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रीवा के गोविन्दगढ़ से बघवार के बीच बने रेल ट्रैक का निरीक्षण रेलवे के चीफ सेफ्टी आफीसर ने 11 मार्च को किया था। जांच में ट्रैक पूरी तरह से फीट मिला था। ट्रैक पर इंटरलाङ्क्षकग और सिग्नल का काम भी पूरा हो चुका है। अब सीआरएस की हरीझंडी मिलने के बाद टै्रक पर नियमित ट्रेन संचालन की औपचारिकताओं की पूर्ति में अधिकारी लगे हंै।
सिलपरा व गोविन्दगढ़ स्टेशन एचआरएमएस में शामिल, बघवार वेङ्क्षटग में
ट्रैक पर रीवा के सिलपरा, गोविन्दगढ़ और सीधी के बघवार में रेलवे स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। सिलपरा, गोविन्दगढ़ स्टेशन की जानकारी एचआरएमएस में दिखने लगी है। हालांकि अभी बघवार रेलवे स्टेशन इसमें शामिल नहीं हो पाया है। तीनों रेलवे स्टेशन में यात्री प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर सहित अन्य कक्ष तैयार किए गए हैं, हालांकि अभी इनका उद्घाटन नहीं हो पाया है।
स्टाफ की जल्द होगी पदस्थापना
रीवा जिले के दो नए रेलवे स्टेशन सिलपरा और गोविन्दगढ़ में स्टाफ पदस्थापना की कवायद चल रही है। यहां 20 से 25 का स्टाफ तैनात किया जा सकता है। कर्मचारियों के रहने के लिए सिलपरा में आवास भी बने हैं।
सीआरएस रिपोर्ट ओके
सिलपरा, गोविन्दगढ़ और बघवार में रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य कराया गया है। रीवा बघवार के बीच रेलवे ट्रैक का सीआरएस द्वारा निरीक्षण किया गया है। वरिष्ठ कार्यालय से जिस तरह से मार्गदर्शन मिलेगा उसके मुताबिक आगे काम किया जाएगा। सत्येन्द्र ङ्क्षसह बघेल, स्टेशन प्रबंधक रीवा

Published on:
23 Mar 2025 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर