सागर

तेज रफ्तार कार ने मचाया आतंक, दो थानों में लोगों को टक्कर मारी

बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था, जिसके चलते वह कार को भगाए जा रहा था और इसी दौरान यह हादसे हुए हैं।

less than 1 minute read
Jan 11, 2025

बीती रात मोतीनगर व कैंट थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने आतंक मचा दिया। उसने पहले कैंट थाना क्षेत्र में लोगों को टक्कर मारी और इसके बाद मोतीनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवारों को। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था, जिसके चलते वह कार को भगाए जा रहा था और इसी दौरान यह हादसे हुए हैं। घायलों की शिकायत पर मोतीनगर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है, वहीं कार को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है।
मोतीनगर थाना पुलिस के अनुसार बरारू गांव निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र भुजबल अहिरवार ने शिकायत में बताया कि वह अपने भाई केशवराज व दोस्त के साथ बाइक से कृषि उपज मंडी से अपने गांव जा रहा था। रात करीब 9.30 बजे भगवानगंज क्षेत्र में पहुंचा तो सामने आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। तीनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे, जिसमें गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया।
बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसने पहले कैंट थाना क्षेत्र में कुछ लोगों को टक्कर मारी और वहां से भागा। इस दौरान उसने सड़क किनारे खड़े कुछ वाहनों को भी टक्कर मारी। मोतीनगर थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित हुई और उसका पहिया नाली में उतर गया, जिसके बाद चालक कार को छोड़कर भाग गया। कैंट थाना पुलिस ने भी कार चालक पर मामला पंजीबद्ध किया है।

Published on:
11 Jan 2025 05:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर