तांत्रिक के खिलाफ अब तक 8 शिकायतें आ चुकीं सागर. गड़ा धन निकलवाकर रातों-रात करोड़पति बनाने के सपने दिखाने वाले लुटेरे तांत्रिक के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला उजागर होने के बाद तांत्रिक के मायाजाल में फंसे लोग हर रोज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, […]
तांत्रिक के खिलाफ अब तक 8 शिकायतें आ चुकीं
सागर. गड़ा धन निकलवाकर रातों-रात करोड़पति बनाने के सपने दिखाने वाले लुटेरे तांत्रिक के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला उजागर होने के बाद तांत्रिक के मायाजाल में फंसे लोग हर रोज पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, बीते एक सप्ताह में इन शिकायतों की संख्या 8 हो चुकी है। इन शिकायतों में कुछ नए नाम सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर यह आशंका जाहिर की जा रही है कि शहर में तांत्रिक के दलाल भी सक्रिय हैं, जो लोगों को झांसे में फंसाने का काम करते हैं। इसके अलावा इस पूरे फर्जीवाड़े में उसका बेटा, पत्नी और मां भी शामिल हैं।
बेटा दूध में देखकर बताता है गड़ा धन
तांत्रिक के इस फर्जीवाड़े में सबसे अहम रोल उसका बेटा निभाता है। दरबार में पहुंचे लोगों को जाल में फंसाने वह अपने बेटे का ही उपयोग करता है। 3 से 4 शिकायतों में यह बात सामने आई है कि तांत्रिक ने अपने बेटे को दरबार में बुलाया और तांबे के पात्र में दूध भरकर उसके सामने रखा, फिर अगरबत्ती को बेटे के सिर पर घुमाकर पूछा कि सामने बैठे व्यक्ति की समस्या का समाधान बताओ तो वह हमेशा गड़ा धन ही निकलवाने की बात करता है। किसी को डर दिखाकर गड़ा धन निकालने मजबूर करता है तो किसी को उसकी आर्थिक परेशानियां खत्म करने का लालच देकर।
प्रसाद-लौंग में कुछ मिलाने का आरोप
शहर के भगतसिंह वार्ड निवासी एक युवक को तांत्रिक ने 1.90 लाख रुपए का चूना लगाया है। पुलिस से की शिकायत में पीडि़त ने बताया कि वह आर्थिक रूप से परेशान था, इसी दौरान उसे विश्वविद्यालय में रहने वाले एक युवक ने तांत्रिक के बारे में बताया और मैं भरोसा करके उसके पास पहुंच गया। पीडि़त ने बताया कि तांत्रिक ने प्रसाद और लौंग खिलाई, जिसके बाद मैं उसकी हां में हां मिलाने लगा और उसके जाल में फंस गया। उसने काम करने के लिए एक लाख रुपए मांगे, जो मई 2024 में दे दिए, फिर पूजन के लिए गोरोचन व अन्य सामग्री के नाम पर अलग से 95 हजार रुपए लिए। इसके बाद बोला कि तुम्हारी विशेष पूजा होनी है, जिसके लिए मुझे वैष्णोदेवी जाना पड़ेगा, वहां से लौटकर तुम्हारे गांव चलूंगा और धन निकलवा दूंगा। मैंने रुपए दे दिए, लेकिन अब चार माह से टाल-मटोल कर रहा है।
1.80 लाख ठगे, घड़ा भी ले गया
सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह और तांत्रिक एक ही गांव में रहते हैं, इसलिए उसके यहां आना-जाना होता था। पिछले साल जुलाई में तांत्रिक और उसके बेटे ने मुझे अपने मायाजाल में फंसाया। गड़ा धन निकालने के बदले 1.50 लाख रुपए की मांग की। लालच में आकर जुलाई 2023 में ही तांत्रिक को 1.50 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद उसने घड़ा निकालने के पहले पूजन सामग्री के नाम पर 30 हजार रुपए लिए। पीडि़त ने बताया कि तांत्रिक ने जमीन से एक बर्तन निकलवाया, लेकिन उसे अपने साथ ले गया।