सागर

अपना नगर कॉलोनी में बार-बार चोरी की घटना से दहशत में लोग, सप्ताह में दूसरी बार चोरों ने बोला धावा

एक घर में चोरों ने चौथी बार दिया चोरी की घटना को अंजाम

2 min read
Dec 13, 2024
घटना के बाद पहुंची पुलिस को जानकारी देते कॉलोनीवासी

बीना. शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं के कारण लोग दहशत में है, चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। शहर के अपना नगर कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके पांच दिन बाद चोरों ने फिर से बुधवार की रात चोरी की है। वहीं कई अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया है, जिसमें वह सफल नहीं हो सके हैं। चोर सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गए हैं।
दरअसल शहर में कई जगहों पर लगातार चोरियां हो रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ नहीं सकी है। कार्रवाई न होने से उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि वह एक ही जगह पर बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हंै, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। बुधवार की रात कुछ चोरों ने अपना नगर कॉलोनी में रहने वाले विजय दुवानी के घर में ताला तोड़कर घर में रखा गैस चूल्हा, बिजली केबल सहित करीब बीस हजार रुपए से ज्यादा का अन्य सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोरों ने अन्य घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सके। इस दौरान एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में करीब पांच से ज्यादा चोर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पांच दिन पहले भी कुछ चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी नहीं होने के कारण वह बार-बार यहां पर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

लोगों ने कहा पुलिस नहीं करती गश्त
वार्डवासियों ने बताया कि यहां पर चोर इसलिए भी सक्रिय रहते हैं, क्योंकि यहां पर पुलिस गश्त ठीक ढंग से नहीं की जाती है। इसलिए चोर यहां निश्ंिचत होकर घटना को अंजाम देते हैं। इतना ही नहीं पुलिस जब यहां आती है तो सायरन बजाते हुए आती है, जिससे चोर सतर्क हो जाते हैं और घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो जाते हैं।

Published on:
13 Dec 2024 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर