सागर

रिफाइनरी ने आइटीआइ में की दो ट्रेड शुरू, प्रशिक्षण लेने पर युवाओं को उद्योगों में मिलेगा रोजगार

औद्योगिक वेल्डर, रिगर का मिलेगा प्रशिक्षण, 60 विद्यार्थी शामिल होंगे एक बेच में

less than 1 minute read
Nov 13, 2024
शुभारंभ करते हुए

बीना. बीपीसीएल बीना रिफाइनरी ने प्रोजेक्ट स्वावलंबन के तहत आइटीआइ धनौरा में कौशल विकास कार्यक्रम और 15 किलोवाट सौर उर्जा संयंत्र का सोमवार का शुभारंभ विधायक निर्मला सप्रे, धनौरा सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह आदि ने किया।
इस कार्यक्रम के तहत औद्योगिक वेल्डर (तेल एवं गैस) तथा रिगर (प्रीकास्ट इरेक्शन) दो ट्रेड का शुभारंभ किया गया, जिसमें मूल्यांकन के माध्यम से चुने गए 60 विद्यार्थियों को करीब तीन महीने तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के योग्य बनाना व स्व-रोजगार को बढ़ावा देना है। रिफाइनरी प्रबंधन ने आइटीआइ भवन में उन्नयन का कार्य भी किया, जिसमें फुटपाथ का निर्माण, शौचालय का उन्नयन, 15 किलोवाट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना, पेंटिंग और अन्य कार्य किए गए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक निर्मला सप्रे कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम शुरू होने से बीना व आसपास के विद्यार्थियों को आसानी से किसी भी कारखाने में नौकरी मिलेगी। यह युवाओं के लिए बड़ी सौगात है। कार्यकारी निदेशक रिफाइनरी चाको एम जोस ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को नए और उन्नत कौशल विकसित करने में मदद करने की प्रकिया है, जिससे वे अपने करियर के विकास के अवसरों का लाभ उठा सकें। इस योजना को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए कौशल विकास विभाग और विधायक का सहयोग रहा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कौशल विकास, सहासक निदेशक पी शर्मा, रिफाइनरी से मुख्य महाप्रबंधक एस राधाकृष्णन, पीए शनवारे, महाप्रबंधक शिरीष चांदेकर, आरबी हजारे, नवीन कुमार लाल, प्राचार्य आइटीआइ गजेन्द्र सिंह, रोहित यादव, केपी मिश्रा, नवीन सिंह, सायन चटर्जी, धरनीश कुमार पांडे, हरिओम मिश्रा आदि उपस्थित थे। वहीं, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल बीना में बीपीसीएल बीना रिफाइनरी से निर्मित शौचालय को स्कूल प्रबंधन के लिए हैंडओवर किया गया।

Published on:
13 Nov 2024 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर