Sambhal Accident: यूपी के संभल में तेज रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Sambhal Accident Today: संभल जिले के हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में गांव हाफिजपुर के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें बहजोई थाना क्षेत्र के गांव समनपुर निवासी बबलू (22) और दूसरी बाइक पर सवार गांव हाफिजपुर निवासी सर्वेश (55) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
बता दें कि बबलू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अपनी मां व तीन बहनों के साथ नोएडा में रहता था। कुछ दिन पहले पिता वीरेंद्र की मौत होने के बाद बबलू ने कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली में प्लाट ले लिया था। एक दो दिन पहले बबलू मां व बहनों के साथ प्लाट में मकान का निर्माण कराने के लिए करेली आया था। बबलू अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर संभल-चंदौसी मार्ग पर गांव मोहम्मपुर टांडा से हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव हाफिजपुर के रास्ते पर जा रहा था। सामने से गांव हाफिजपुर निवासी सर्वेश बाइक में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर जा रहे थे।
गांव हाफिजपुर तिराहे के पास बबलू व सर्वेश की बाइकें आमने-सामने से भिड़ गईं। मौके पर इकठ्ठा हुए आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती, परिजन घायल बबलू को लेकर जिला अस्पताल आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्वेश को भी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवा दिया। यहां डॉक्टर ने देखते ही बबलू व सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर बबलू व सर्वेश का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जबकि बबलू के घायल साथी का उपचार किसी निजी अस्पताल में चल रहा है।