Sambhal Jama Masjid Case: 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए जुडिसियल कमीशन आज संभल पंहुचा। कमीशन आज घटना की जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा। आइये बताते हैं मुरादाबाद डिविजनल कमिश्नर ने क्या कहा ?
Sambhal Jama Masjid Case: संभल हुई हिंसा की जांच के लिए सरकार ने दो सदस्यीय न्याययिक आयोग का गठन किया। रविवार को आयोग के अध्यक्ष और सदस्य ने घटनास्थल की जांच की। मौके पर मुरादाबाद रेंज के DIG और डिविजनल कमिश्नर भी मौजूद थे।
संभल हिंसा क्षेत्र का निरीक्षण करने वाली 3 सदस्यीय न्यायिक जांच समिति पर मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जांच समिति के 2 सदस्यों ने घटनास्थल का दौरा किया। उनका मुख्य लक्ष्य उस क्षेत्र का निरीक्षण करना था जहां हिंसा हुई थी। उन्होंने कुछ मुलाकात भी की। जो लोग उनसे मिलना चाहते थे उनसे भी बात की। घटना से जुड़े सवालों के जवाब हमलोगों ने दिए।
संभल हिंसा की जांच कर रही न्यायिक जांच कमेटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी एके जैन ने कहा कि जांच जारी रहेगी, दो महीने तक चलेगी। जांच के बाद कमिटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। इसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
न्यायायिक आयोग के सदस्यों ने मस्जिद के सदस्यों से बातचित की। कड़ी सुरक्षा के बीच समिति के सदस्य निरीक्षण के लिए शाही जामा मस्जिद में गए। आयोग ने सबसे पहले मस्जिद के बाहर बने कुए को देखा उसके बाद अंदर गए। मौके पर मौजूद अफसरों ने आयोग को ब्रीफ किया।