संभल हिंसा और बाबरी मस्जिद विध्वंस को देखते हुए यूपी पुलिस ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है। अयोध्या में आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस आज अलर्ट मोड पर है।संभल से लेकर अयोध्या तक पुलिस बल तैनात हैं। आज बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी है और साथ ही संभल हिंसा के बाद आज मस्जिद में दूसरे जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से भी रामनगरी के प्रमुख क्षेत्रों की निगरानी हो रही है। अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग हो रही है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अलग अलग एरिया में धार्मिक स्थलों पर बज रहे 10 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं। वहीं, 50 लाउडस्पीकर की आवाज सामान्य करवाई गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शासन के आदेश पर जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों के साथ ही टीले वाली मस्जिद, इमामबाड़ा समेत अन्य के आस पास भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात कर दिया गया है।
रामनगरी अयोध्या में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार को राम विवाहोत्सव है। ऐसे में पुलिस पूरे इलाके में कड़ी निगरानी कर रही है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रमुख मंदिरों और भीड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग की। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। सोशल मीडिया पर भी पुलिस अपनी नजर गड़ाए हुए है। किसी भी आपत्तिजनक वीडियो या मैसेज भेजने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए 10 टीमें गठित की गई हैं।