Sambhal Accident: यूपी के संभल-बहजोई मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। जबकि मृतका का देवर शायर अली, देवरानी निशा और तीन वर्षीय बेटा जैद घायल हो गए।
Sambhal Accident News: संभल-बहजोई मार्ग पर पक्का बाग के पास मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बहजोई के गांव मंडनपुर निवासी आरिफ की पत्नी नगीना (26) की मौत हो गई। जबकि मृतका का देवर शायर अली, देवरानी निशा और तीन वर्षीय बेटा जैद घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है।
मृतका के देवर शायर अली ने बताया कि वह गांव मंडी किशनदास सराय निवासी बहनोई की बहन की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी निशा, भाभी नगीना और भतीजे जैद के साथ बाइक से जा रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे जैसे ही पक्का बाग के निकट पहुंचा तो संभल की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सभी घायल हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उसकी भाभी नगीना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ अनुज कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। कार को कब्जे में लिया है और चालक भी हिरासत में है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।