सवाई माधोपुर

Leopard Attack: लेपर्ड ने घर में घुस किया गाय का शिकार, दहशत में लोग

Sawai Madhopur Leopard Attack: लेपर्ड ने बुधवार रात को रेलवे ट्रैक के पास बने एक कच्चे मकान के अंदर घुसकर गाय को अपना शिकार बनाया। घटना के बाद से लोगों में दहशत है।

less than 1 minute read

सवाईमाधोपुर। चौथ का बरवाड़ा कस्बे के पांवडेरा रेलवे फाटक के पास लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बना हुआ है। लेपर्ड ने बुधवार रात को रेलवे ट्रैक के पास बने एक कच्चे मकान के अंदर घुसकर गाय को अपना शिकार बनाया। घटना के बाद से लोगों में दहशत है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के पैरों के निशान को ट्रेस किया। इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।

वन विभाग के अनुसार कालूराम गुर्जर के घर के पीछे बाड़े में गाय बंधी हुई थी। इस दौरान लेपर्ड यहां घर के अंदर घुस गया और गाय का शिकार किया। लोगों को जब आहट हुई तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद लेपर्ड वहां से दीवार फांदकर जंगल में चला गया।

इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी सुनील चौधरी वनरक्षक एवं पदम गुर्जर, विमल मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। साथ ही पीड़ित को मृत गाय का पोस्टमार्टम करवा कर रिपोर्ट वन विभाग को भेजने के निर्देश दिए। दूसरी ओर लगातार लेपर्ड के मूवमेंट से आम लोगों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारी भी दहशत में हैं। लोगों ने वन विभाग से जंगल की लगी सीमा की दीवारें ऊंची किए जाने का आग्रह किया है।

कई दिनों से लेपर्ड का मूवमेंट

पांवड़ेरा रेलवे फाटक गेट संख्या 17 तक पिछले कई दिनों से लगातार लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिल रहा है। इसके चलते लोगों में दहशत बनी हुई है। साथ ही रात्रि को पेट्रोलिंग करने वाले रेलवे कर्मचारी भी दहशत के साए में पेट्रोलिंग करने को मजबूर हैं।

Also Read
View All

अगली खबर