Sawai Madhopur Road Accident: बनास पुल पर पीछे से आए एक डंपर ने पहले जुगाड़ को टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद...
Sawai Madhopur News: भाड़ौती/मलारना डूंगर। कोटा-लालसोट मेगा हाइवे स्थित दुब्बी बनास नदी पुल पर रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन वाहन एक साथ टकरा गए। टक्कर के बाद जुगाड़ चालक बनास नदी में गिर गया। उसे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर एबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में डंपर चालक एवं टाटा 407 के वाहन चालक व परिचालक के भी चोट आई है।
भाड़ौती पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश सिंह ने बताया कि एक जुगाड़ सवाईमाधोपुर की तरफ से लकड़ी लेकर आ रहा था। बनास पुल पर पीछे से आए एक डंपर ने पहले जुगाड़ को टक्कर मारी। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद जुगाड़ और ट्रक पुल की सुरक्षा दीवार में फंस गए। ट्रक में भरा बारदाना और जुगाड़ में भरी लकड़ी बिखर गई। इससे यातायात जाम हो गया।
उधर टक्कर लगने से मलारना चौड़ निवासी जुगाड़ चालक मेघराज मीणा पुत्र रामलाल मीणा बनास नदी में गिर गया। उसे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, घायलों में बूंदी जिले के निवासी आरिफ, फारूक पुत्र जगरुद्दीन है। डंपर चालक चमनलाल पुत्र ग्यारसीलाल मीणा निवासी सिकराई, जिला दौसा एवं अन्य में बबलू मीणा निवासी मलारना चौड हैं।