पंचायतों में उप निर्वाचन को लेकर बजा बिगुल, 29 को होगा मतदान
Also Read
View All
सुरक्षा संहिता की धारा 152 (1) आदेश पारित किया है।
सांसद ने किया जलाशय परियोजना का निरीक्षण
सांसद भारती पारधी ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ कांचना मंडी जलाशय एवं नहरों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर, स्ट्रक्चर खुदाई, लाइनिंग और अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को खामियों का तत्काल निराकरण कर परियोजना से कांचना, मंडी, मानेगांव, सरेखा, पिंडरई, मोहगांव, जावरकाठी, जेवनारा, साल्हे सहित अन्य गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।