सीकर

राजस्थान: बालकनाथ सात दिन से फरार, ढूंढने वालों के लिए एक लाख रुपए का इनाम!

सीकर जिले में युवती के साथ गाड़ी में बलात्कार करने वाला बाबा बालकनाथ का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह दोनों आरोपी साथियों सहित फरार है।

less than 1 minute read
Oct 24, 2024

सीकर जिले में युवती के साथ गाड़ी में बलात्कार करने वाला बाबा बालकनाथ का पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से वह दोनों आरोपी साथियों सहित फरार है। तीनों के मोबाइल भी बंद हैं।

जांच अधिकारी डीवाईएसपी अजीतपाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग—अलग टीमें जुटी हुई है। इधर, मामले में भीम आर्मी व अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को आरोपी बाबा की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

सीकर के ग्रामीण इलाके की एक युवती के साथ गाड़ी में अश्लील हरकत करते बाबा बालकनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में युवती ने 16 अक्टूबर को उद्योगनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह 12 महीने पहले अलवर के लक्ष्मणगढ़ में क्षेत्रपाल खेड़ी मंदिर दंतुजला में पूजा के लिए गई थी।

यहां राजेश नामक युवक ने उसे मंदिर के बाबा बालकनाथ से मिलवाया था। जिसने उसे प्रसाद दिया था। इसके बाद 12 अप्रेल को जब वह सीकर के निजी कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर आई तो वही बालकनाथ एक गाड़ी लेकर वहां आया। गांव छोड़ने के बहाने उसने उसे गाड़ी में बिठा लिया और रास्ते में एक पेड़ा खाने को दिया। जिसे खाते ही वह बेसुध हो गई।

Published on:
24 Oct 2024 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर