सीकर

हारे के सहारे को ‘हैप्पी बर्थडे’ विश करने आधी रात ही पहुंच गए लाखों भक्त… दर पर मनी दिवाली

Khatu shyam ji news: प्रशासन ने तोरण द्वार पर सुरक्षा के इंतजाम किए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हुए आतिशबाजी करने लगे, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा भी हुई।

2 min read
Nov 12, 2024

Shyam Baba Birthday: सीकर जिले के खाटूश्याम बाबा का एकादशी मेला इस बार एक विशेष आकर्षण बनकर उभरा है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी के अवसर पर खाटू में होने वाला मुख्य मेला श्रद्धालुओं के लिए खास है। रात से ही मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं और लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए खाटू पहुंचे।

इस अवसर पर खाटू में दिवाली जैसी आतिशबाजी ने उत्सव का माहौल बना दिया। हालांकि प्रशासन और मंदिर कमेटी की तरफ से आतिशबाजी न करने की अपील की गई थी, लेकिन श्रद्धालुओं ने इसे नजरअंदाज कर जमकर पटाखे जलाए। रात 12 बजे के करीब तो ऐसा लगा जैसे दिवाली का पर्व हो, मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में रंग-बिरंगे पटाखों की लपटें आकाश में छा गईं। प्रशासन ने तोरण द्वार पर सुरक्षा के इंतजाम किए थे, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हुए आतिशबाजी करने लगे, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा भी हुई।

इस मेला की खास बात यह रही कि रात को खाटू नगर की दृश्यावली …गोल्डन… नजर आई। यहां के अधिकांश मकानों और इमारतों पर सुनहरे रंग की रोशनी की गई थी, जिससे पूरा क्षेत्र स्वर्णिम नजर आ रहा था। मंदिर के मुख्य द्वार को श्रीनाथजी की थीम पर सजाया गया था, जबकि मंदिर के अंदर की सजावट हरियाली की थीम पर आधारित थी। बाबा की मूर्ति के दोनों ओर बांसुरीनुमा आकृतियां और 75 फीट लंबी ग्राउंड पर गोल्डन लाइट्स ने एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।

मेला आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है और 400 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स, 100 होमगार्ड्स और 500 आरएसी के जवान मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मी भी सभी व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं।

इस दिन बाबा खाटूश्याम को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। भक्तों से अपील की गई है कि वे धार्मिक आयोजन में सहयोग करें और कोई भी अपवित्र वस्तु जैसे इत्र की शीशी और फूल मंदिर परिसर में न फेंकें। खाटू में इस बार एकादशी के मौके पर विशेष धार्मिक उल्लास और उत्सव का वातावरण बना हुआ हैए जो भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित हो रहा है।

Updated on:
12 Nov 2024 09:43 am
Published on:
12 Nov 2024 09:15 am
Also Read
View All

अगली खबर