Mount Abu Weather: न्यूनतम तापमान में आई गिरावट व हवा चलने से सर्दी के बढ़ने पर लोगों ने बचाव को लेकर जगह-जगह अलाव तापे, अदरक की चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया।
सिरोही। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में बुधवार को सर्दी के तेवर तीखे रहे। न्यूनतम तापमान के लुढ़क जाने से सर्दी ने शिकंजा कसा। जिससे सवेरे लोगों को भारी भरकम ऊनी लबादों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ा। सवेरे कोहरा छाया रहा। बुधवार को न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का पारा 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान भी एक डिग्री सेल्सियस लुढ़कने से 19 डिग्री सेल्सियस पर रहा। न्यूनतम तापमान में आई गिरावट व हवा चलने से सर्दी के बढ़ने पर लोगों ने बचाव को लेकर जगह-जगह अलाव तापे, अदरक की चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया।
देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों ने सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए सर्द मौसम का लुत्फ उठाया। सवेरे पहाड़ियों में घना कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे छंटता गया। लोगों ने उगते सूरज की धूप सेंकने का भी आनन्द लिया। सूर्योदय के समय छाए बादलों के बीच से उगते सूरज का मनमोहक दृश्य भी लोगों को आकर्षित करता रहा।
दिन में आसमान के साफ रहने अच्छी धूप निकली। सुहावने मौसम के बीच सैलानियों ने दर्शनीय स्थलों का दीदार करते हुए फोटोग्राफी कर आबू भ्रमण को यादगार बनाया। बीते सप्ताह में बार-बार बदलते मौसमी मिजाज के चलते तापमापी के पारे में फेरबदल होने से मौसमी व्याधियों से सर्दी, बुखार, जुकाम, खांसी आदि व्याधियों का सामना करते नजर आए।