खेल

आर्यना सबालेंका तीसरी बार Wuhan Open खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी, झेंग किन्वेन को हराया

बेलारूस की 26 वर्षीय आर्यना सबालेंका ने वुहान में अविजित रहते हुए इस साल महिला एकल मुकाबले में अपना चौथा टाइटल जीता।

less than 1 minute read

Wuhan Open 2024: आर्यना सबालेंका ने रविवार को महिला एकल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार वुहान ओपन का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में स्थानीय चीनी खिलाड़ी झेंग किन्वेन को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ वह तीसरी बार वुहान ओपन का खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई। इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में भी आर्यना सबालेंका ने झेंग किन्वेन को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

बेलारूस की 26 वर्षीय खिलाड़ी ने वुहान में अविजित रहते हुए इस साल महिला एकल मुकाबले में अपना चौथा टाइटल जीता। वहीं, WTA 1000 फाइनल में पहुंचने वाली पहली चीनी खिलाड़ी और मौजूदा ओलंपिक गोल्ड चैंपियन झेंग किन्वेन की अब तक सबालेंका से चार बार भिड़ंत हुई है। सभी मुकाबलों में चीनी खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

पेट्रा क्विटोवा का रिकॉर्ड तोड़ा

आर्यना सबालेंका ने वुहान में लगातार 17 मैच जीते। इसके साथ ही उन्होंने किसी एक टूर्नामेंट में लगातार जीत के चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वुहान की जीत ने सबालेंका के खाते में नई उपलब्धि जोड़ दी है। वुहान के अलावा इस साल बेलारूसी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन के अलावा सात महिला एकल फाइनल में भी प्रवेश किया।

Updated on:
13 Oct 2024 10:18 pm
Published on:
13 Oct 2024 10:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर