श्री गंगानगर

ट्रैक्टर मार्च: एमएसपी और डल्लेवाला के समर्थन में किसानों का मार्च

पुलिस ने रोका,फिर भी किसानों ने कलक्ट्रेट पर किया विरोध-प्रदर्शन

2 min read
  • श्रीगंगानगर.शहर में सोमवार सुबह कड़ाके की सर्दी के बावजूद किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित विभिन्न मांगों और पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला के समर्थन में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। यह ट्रैक्टर मार्च एमएसपी की मांग और शंभू-खनौरी बॉर्डर पर 21 दिन से चल रहे बेमियादी अनशन का समर्थन करते हुए आयोजित किया गया था। इस दौरान किसानों ने कलक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी की। इस विरोध-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शामिल हुए।

नई धानमंडी से शुरू हुआ मार्च

  • सोमवार को देशभर में किसानों के ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया था, जिसके तहत श्रीगंगानगर में भी सुबह 10 बजे नई धानमंडी में किसान ट्रैक्टर लेकर एकत्र हुए। धानमंडी से किसान ट्रैक्टर मार्च शुरू कर शिव चौक, सुखाडिय़ा सर्किल, बीरबल चौक,रविंद्र पथ और भगत सिंह चौक होते हुए कलक्ट्रेट की ओर बढऩा चाह रहे थे। वहां पर पुलिस ने जेल से पहले बैरीकेड्स लगाकर किसानों और ट्रैक्टरों को रोक दिया।

पैदल मार्च निकाल कलक्ट्रेट पर पहुंचे किसान

  • इस दौरान भले ही पुलिस ने प्रयास किया कि किसान आगे न बढ़ सकें, लेकिन किसानों ने वहां ट्रैक्टरों को रोक कर पैदल मार्च निकाला और कलक्ट्रेट पहुंच गए। यहां पर प्रशासन ने मुख्य गेट को बंद कर दिया, इससे किसानों को कलक्टर से मिलने से रोका गया। इस पर किसानों ने दो घंटे तक कलक्ट्रेट पर ही धरना-प्रदर्शन कर विरोध किया। किसान नेता अमर सिंह बिश्नोई ने कहा कि भाजपा सरकार और जिला प्रशासन व पुलिस किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही हैं,लेकिन देशभर के किसान अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष कर रहे हैं। वहीं,किसानों ने जगजीत सिंह डल्लेवाला की ओर से लिखा गया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बैरीकैड पर ही चस्पा कर दिया। वहीं,पुलिस प्रशासन का कहना था कि किसानों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कलक्टर से मिलकर ज्ञापन दे सकते हैं।
Published on:
17 Dec 2024 12:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर