टीकमगढ़

सडक़ पर लग रही सब्जी की दुकानें

सडक़ पर लग रहा सब्जी बाजार

less than 1 minute read
Nov 05, 2024
सडक़ पर लग रहा सब्जी बाजार

अतिक्रमण से कब मुक्त होगा बाजार

टीकमगढ़़. जतारा. नगर की मुख्य सडक़ पर सब्जी और फलों की दुकानों का लगना शुरू हो गया है। जहां पर आधा घंटे में जाम की स्थिति बन रही है। जबकि जाम से राहत पाने के लिए बायपास सडक़ का निर्माण किया गया है। लेकिन बाजार में जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
नगर की सडक़ों पर सब्जी, फल दुकानों के साथ अन्य दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। इस कारण से इन सडक़ों पर सुबह से लेकर शाम तक आधा-आधा घंटे में जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां तक अधिकारी भी जाम में फंस रहे है। लेकिन जाम से मुक्ति पाने के इंतजाम नहीं किए जा रहे है। जबकि नगर प्रशासन और राजस्व विभाग ने अतिक्रमण हटाने की पहल भी की थी, लेकिन प्रयास सफल नहीं हो पाए है।

सडक़ से हटाया गया अतिक्रमण
बताया गया कि विगत महीनों में नगरपरिषद, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा सडक़ों पर लगने वाली दुकानों को हटाने का कार्य किया गया था। कई दुकानदारों को नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन अब फिर से सडक़ पर अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो गई है। जहां पर पैदल सब्जी खरीदने आने वाले आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इनका कहना
अभी हम टीएल बैठक में है, वहां से आने के बाद व्यवस्थाएं देखते है।
रामस्वरूप पटैरिया, सीएमओ नगरपरिषद जतारा।

Published on:
05 Nov 2024 12:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर