यूपी न्यूज

महाकुम्भ-2025: अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व रहेंगे बेड, तैयारियों के साथ डटे रहेंगे डाक्टर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां काफी तेज हैं। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा मेले की तैयारी को लेकर हर पहलू पर कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य महाकमें के साथ बैठक की गई। जिसमें निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम में पर्याप्त संख्या में बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं को रिजर्व में रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पहले से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

2 min read

Mahakumbh 2025: मंगलवार को मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में संगम सभागार में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत जनपद के निजी चिकित्सालयों/नर्सिंग होम में आकस्मिकता की स्थिति में पर्याप्त संख्या में बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुम्भ मेले का आयोजन विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में है। यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ होगी। उन्होंने स्वास्थ्य सबंधी समस्त आवश्यकताओं को सरकारी अस्पतालों सहित निजी चिकित्सालयों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालु अतिथि के समान हैं। अतिथि की सेवा करना हमारी परम्परा रही है। उन्होंने सभी निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से अपने यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही करने के लिए कहा है।

ओपीडी रोस्टर तैयार करने के निर्देश (Mahakumbh 2025)
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों से अपने यहां चिकित्सकों, बेड व अन्य सभी सुविधाओं की मैपिंग कराये जाने के साथ ही ओपीडी रोस्टर तैयार कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जनवरी माह से पूर्व ही मानक के अनुरूप ब्लड की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के लिए भी कहा है। इसके लिए उन्होंने ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है।

महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए बैठक करते कमिश्नर विजय विश्वास पंत।

स्वास्थ्य सेवा देना पुनीत कार्य- विजय विश्वास पंत
Mahakumbh 2025: मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि महाकुम्भ मेले में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे और इस मेले में स्वास्थ्य सेवा देना एक पुनीत कार्य है। इसमें सभी लोग को अपना अमूल्य योगदान दें।
कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द ने कहा कि शासन के निर्देश पर महाकुम्भ मेले के सकुशल आयोजन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विस्तृत प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसकी मानीटरिंग प्रमुख सचिव स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयाारियों की मैपिंग की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर