UP Monsoon: उत्तर प्रदेश में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। कई जिलों में शुक्रवार की शुरुआत बारिश से होगी। यूपी के कई हिस्सों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
Up monsoon: उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। पिछले दिनों तक जो बारिश का सिलसिला थम सा गया था वो अब फिर से पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मॉनसून का सीजन खत्म होने को है लेकिन बारिश का सिलसिला फिलहाल रुकने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का सिलसिला फिलहाल रुकने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी के कई जिलों में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
Up monsoon: आज शुक्रवार को यूपी में मानसून सक्रिय रहेगा। सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली। कई जगहों पर गरज चमक के साथ बिजली भी कड़की।