विदेश

इज़रायल ने फिर किए लेबनान में हवाई हमले, 12 लोगों की हुई मौत

Israeli Air Strikes In Lebanon: इज़रायल का लेबनान में एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है है। इज़रायली सेना ने लेबनान में एक बार फिर हवाई हमले किए, जिनमें 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Israel carries out more air strikes in Lebanon

इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना की तरफ से लेबनान में लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। इज़रायली सेना ने इन एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को मार गिराया है। इज़रायली सेना लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) के साथ ही आसपास के इलाकों में भी हवाई हमले कर रही है है। इतना ही नहीं, इज़रायली सेना ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी जारी रखा है। हालांकि इज़रायली हवाई हमलों में लेबनान के कई निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं, लेकिन इज़रायली सेना नहीं रुक रही। शुक्रवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में अलग-अलग जगहों पर हवाई हमले किए।

12 लोगों की हुई मौत

दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में इज़रायली हवाई हमलों की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

10 लोग हुए घायल

इज़रायली हवाई हमलों में दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के 10 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

कई घर और इमारतें हुई श्रतिग्रस्त

इज़रायली हवाई हमलों में कई घर और इमारतें भी श्रतिग्रस्त हुई। कई घर और इमारतें पूरी तरह तबाह हो गए। इन हमलों से हाहाकार मच गया। इज़रायल के हवाई हमलों में घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचना तो अब जैसे सामान्य बात हो गई है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, अब तक 21 लोगों की मौत

Also Read
View All

अगली खबर