script35 thousand youth took oath to make Punjab drug free | 35 हज़ार नौजवानों ने श्री दरबार साहिब में अरदास कर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ | Patrika News

35 हज़ार नौजवानों ने श्री दरबार साहिब में अरदास कर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ

locationअमृतसरPublished: Oct 18, 2023 06:38:04 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अरदास का एकमात्र मंतव्य राज्य में से नशों का खात्मा करने के लिए शुरू किये इस नवीन मिशन की सफलता के लिए परमात्मा का आशीर्वाद लेना है। इस मुहिम में बड़ी संख्या नौजवानों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि पंजाब की नौजवान पीढ़ी इस नेक कार्य के लिए राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है।

35 हज़ार नौजवानों ने श्री दरबार साहिब में  अरदास कर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ
35 हज़ार नौजवानों ने श्री दरबार साहिब में अरदास कर पंजाब को नशा मुक्त बनाने की ली शपथ

अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब के हज़ारों नौजवान राज्य को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के लिए श्री हरिमन्दिर साहिब में अरदास में शामिल हुए। अरदास के दौरान मुख्यमंत्री के साथ शामिल हजारों नौजवानों ने गुरुद्वारे में अरदास की कि राज्य में से इस कुरीति को मिटाने के उद्देश्य से शुरू किए इस पवित्र मिशन की कामयाबी के लिए बल प्रदान करें। दरबार साहिब में अरदास की रस्म ग्रंथी सिंह बलजीत सिंह जी ने निभाई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.