अमृतसर

बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जा रहा था युवक, BSF की गोली लगने से मौत

बेखौफ युवक रोकने के बाद भी (Atari Border) नहीं (Wagah Border) रुका (BSF) और (Border Security Force) फिर…

अमृतसरNov 26, 2019 / 05:30 pm

Prateek

बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जा रहा था युवक, BSF की गोली लगने से मौत

(अमृतसर): पंजाब के अमृतसर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। अटारी बॉर्डर के पास लगे कटिले तारों को पार कर एक युवक पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। युवक की इस हरकत को देखकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों उसे रोकने के लिए जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।


Watch Video: गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर स्वर्ण मंदिर में हुई जबरदस्त आतिशबाजी


मिली जानकारी के अनुसार बॉर्डर फेंसिंग के पास बीएसएफ बीओपी रोड़ावाला के करीब सुबह 7.30 बजे युवक कंटीली तारों को पारकर सीमा के उस पार जाने की कोशिश कर रहा था। युवक को ऐसा करते देखने पर जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की। वह नहीं माना तो अंतत: जवानों को उस पर गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी शिनाख्त की जा रही है।


यह भी पढ़ें
इस कुएं के पानी से खेती करते थे गुरुनानक देव, वीडियो आया सामने

 

एस.एस.ओ घरिंडा मोहित कुमार ने जानकारी दी कि बीएसएफ जवानों ने आरोपी को कंटीली तारों की तरफ जाते हुए देखा। उसे रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन आरोपी रुका नहीं और फेंसिंग की तरफ भागने लगा। इसके चलते बीएसएफ कर्मियों को गोली चलानी पड़ी।

पंजाब की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…


यह भी पढ़ें: Video: सब सोते रहे, कमरे में सैर करता रहा तेंदुआ, लोगों ने यूं बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.